boltBREAKING NEWS

चुनाव व रामनवमी पर्व कों लेकर पुलिस ने निकाला रूटमार्च 

चुनाव व रामनवमी पर्व कों लेकर पुलिस ने निकाला रूटमार्च 

हमीरगढ़ ( अल्लाउद्दीन मंसूरी) । लोकसभा चुनाव व रामनवमी को देखते हुए कस्बे में पुलिस ने मंगलवार को रुट मार्च निकाला। त्यौहार व पर्व को देखते हुए डिप्टी श्याम सुंदर बिश्नोई के नेतृत्व मे थाना प्रभारी दिलीप सिंह पुलिस व आरएसी बल की टीम द्वारा मुख्य मार्ग से रूट मार्च निकाला l आपको बता दे की रामनवमी पर क्षेत्र में कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन होता है। मंदिरों में विशेष पूजन- अर्चन का कार्यक्रम होता है। जिसमें स्थानीय लोगो की भीड़ जमा होती है। कई जगह सामूहिक रुप से रामायण व सुन्दरकांड का पाठ लोग करते है। नवरात्र को लेकर क्षेत्र के सभी मंदिरों में सामूहिक रुप से हवन व कन्या पूजन का आयोजन किया जाता है। 

लोकसभा चुनाव को लेकर अराजक तत्वों पर कड़ी निगाह पुलिस रख रही है। लोगो को सुरक्षा का अहसास कराने के लिए मिश्रित आबादी, संवेदनशील स्थल व बाजार में पुलिस की टीमें थाना स्तर पर लगातार भ्रमण कर रही है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण लगातार कर रहे है। जिससे मतदान में आने वाली दिक्कतों को दूर किया जा सके।